Type Here to Get Search Results !

छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन

0

 समाचार उग्रप्रभा 

कोविड-19 की तीसरी लहर और उससे बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा 

की जा रही तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने की मीडिया से चर्चा


 

कोविड-19 रेगुलेशंस-2022 का पालन करने की अपील की

छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा "द एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के प्रावधानों के अंतर्गत 3 जनवरी 2022 को द मध्यप्रदेश एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशंस 2022 का राजपत्र में प्रकाशन किया गया है। इस रेगुलेशन के बिंदु क्रमांक-5 में कोविड-19 से जुड़ी किसी भी अनाधिकृत जानकारी और/या अफवाहों के प्रसार-प्रचार को दंडनीय माना गया है। कलेक्टर श्री सुमन ने मीडिया के सभी साथियों से इन प्रावधानों का पालन करने की अपील की है। कलेक्टर श्री सुमन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और उससे बचाव के लिए जिला प्रशासन की तैयारी के संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मीडिया के साथियों को यथाशीघ्र पुष्ट जानकारी मिल सके, इसके लिए जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से एक व्यवस्था बनाई जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस द्वारा की गईं और की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी साझा की ।

  कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि 7 जनवरी की स्थिति में जिले में कोरोना के 15 एक्टिव केसेस हैं, जिनमें से छिंदवाड़ा शहर के 9, सौंसर के 2, मोहखेड़ व परासिया के 1- 1 और जुन्नारदेव के 2 केस शामिल हैं।  इनमें से कोई भी केस गंभीर नहीं है, लेकिन हमें तीसरी लहर के दौरान भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने मीडिया के सभी साथियों से पूर्व की भांति कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता लाने और कोविड-19 व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करने में आमजन को जागरूक करने में सहयोग की अपील की।

जिले में बचाव की तैयारियां-कलेक्टर श्री सुमन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में 100 बेड्स का एक पूरा विंग कोविड के लिये आरक्षित कर लिया गया है। जिला अस्पताल से बाहर भी एक कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। प्रत्येक विकासखंड स्तर पर भी एक-एक कोविड केयर सेंटर का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से की जाएगी और उन्हें मेडिसिन किट, टेलीमेडिसिन की सुविधा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले के सभी कोविड केयर सेंटर को मिलाकर 647 बेड्स उपलब्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments