Type Here to Get Search Results !

टॉप-8 मुद्दे, जो इस चुनाव में रहेंगे हावी

0




UP Election 2022 : इस बार यूपी की जनता के क्या मुद्दे हैं? महंगाई, बेरोजगारी और विकास को लेकर लोग क्या सोचते हैं? राजनीतिक दलों से क्या उम्मीदें हैं? युवाओं और महिलाओं का क्या सोचना है? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए 'अमर उजाला' का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में पहुंचा। 45 दिन, 45 जनपद और छह हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 'अमर उजाला' ने नौ हजार से ज्यादा लोगों से बात की। 
यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 - फोटो 

विस्तार

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। 10 फरवरी से यहां सियासी समर की शुरुआत होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछले दो महीने के दौरान यहां काफी रैलियां हुईं। नेताओं ने जमकर वादे किए। राजनीतिक दलों ने अपनी बात तो जनता को बता दी, लेकिन जनता की बात किसी ने नहीं सुनी।  'अमर उजाला' ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। यूपी की जनता का मूड समझने और उनके मुद्दों को जानने के 'अमर उजाला' का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में पहुंचा। छह हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करके नौ हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई। पढ़ें जनता के वे मुद्दे, जो अमर उजाला के सत्ता के संग्राम में खुद जनता ने बताए…

टॉप-8 मुद्दे, जो इस चुनाव में रहेंगे हावी

Post a Comment

0 Comments