Type Here to Get Search Results !

आप की बेटी योजना' के जरिए मिलेगी मददपहली से8वीं तक के बालिकाओं को मिलेंगे

0

HASHTAG BHARAT NEWS

BAT BHARAT KI


 आप की बेटी योजना' के जरिए मिलेगी मददपहली से8वीं तक के बालिकाओं को मिलेंगे 2100 रुपए9वीं से 12वीे तक की बेटियों को 2500 रुपए की मददजिन बालिकाओं के परिजनों का हो चुका है निधनउनकी भी सरकार करेगी मददविभाग ने मांगी ऐसी बालिकाओं की सूची राज्य की जरूरतमंद बेटियों की मदद सरकार करेगी। ऐसी बेटियां जिनके अभिभावकों में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है उसे सरकार आगे पढऩे का मौका देगी इसके लिए पहली से 8वीं तक की बेटियों को 2100 रुपए और 9वीं से 12वीं तक की बेटियों को 2500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। सरकार ने इस मदद में एक हजार रुपए का इजाफा किया है। पहले 8वीं तक की बेटियों को 1100 रुपए और 9वीं से 12वीं तक की बेटियों को 1500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती थी। सरकार ने बालिका शिक्षा फाउंडेशन के माध्यम से ऐसी बेटियों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन 17 जनवरी तक किए जा सकेंगे। इसके लिए स्कूल के संस्था प्रधान के माध्यम से संबंधित बालिका से फॉर्म भरवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ डीईओ कार्यालय में जमा करवाने होंगे। आवश्यक दस्तावेजों में मृत्यु प्रमाणपत्र, बीपीएल, राशन कार्ड,आधार कार्ड और पिछले साल की अंक तालिका शामिल है।राजस्थान आपकी बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की सभी गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है । इस योजना के माध्यम से छात्राओं की आर्थिक सहायता की जाएगी। यह आर्थिक सहायता उन छात्राओं की जाती है जो राजकीय, सरकारी या अर्ध सरकारी विद्यालयों में पढ़ रही हैं। जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें।राजस्थान आपकी बेटी योजना की पात्रताआवेदक राजस्थान की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।बालिका सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होनी चाहिए।प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत छात्रा योजना का लाभ नहीं उठा सकती।छात्रा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होनी चाहिए।आवेदक के माता.पिता या फिर माता.पिता में से किसी एक का निधन हो गया हो।

REPORT AMARJET KUMAR

Post a Comment

0 Comments