Type Here to Get Search Results !

प्रशासनिक पदों पर चयन में साक्षात्कार की अनिवार्यता की जाए खत्म: जिलाध्यक्ष छन्नू बेले

0




बैतूल। मध्य प्रदेश मेहरा समाज समिति की बैठक बोरदेही ब्लॉक के ग्राम मंडई में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले, विशेष अतिथि समिति के जिला कोषाध्यक्ष लखनलाल नागले, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोदकर, ब्लॉक अध्यक्ष आमला अजय बचले, ब्लॉक अध्यक्ष घाट पिपरिया हरेंद्र उपराले मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर, संत कबीर दास, मां गायत्री के छाया चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर बैठके की शुरूआत की गई। इस दौरान समिति के जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

--संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता--

बैठक को संबोतधित करते हुए समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले ने कहा कि हमारे समाज का युवा वर्ग अपनी कड़ी मेहनत से उच्च पदों को पाने के लिए अपना सब कुछ त्याग कर आगे बढऩे का प्रयास करता है और वह अपनी कड़ी मेहनत से प्रशासनिक स्तर के पदों पर पहुंच भी जाता है, लेकिन शासन द्वारा प्रशासनिक स्तर के उच्च पदों यह परीक्षा भी पास कर देता है लेकिन जब उसका साक्षात्कार लिया जाता है तो उन्हें उस पद से वंचित कर दिया जाता है और अन्य समाज के लोग जिनकी ऊपर पहुंच पकड़ होती है, उन्हें उस पद पर आसीन कर दिया जाता है, जिससे हमारा युवा वर्ग आज भी उच्च पदों पर नहीं है। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें आरक्षण से लेकर सारी सुविधा उपलब्ध करा दी, लेकिन शासन प्रशासन स्तर पर बैठे उच्च वर्ग के अधिकारियों के होने से हमारे समाज का युवा वर्ग को वहां पर नहीं पहुंचने दिया जाता है, जिसके कारण आज भी हमारा समाज पिछड़ा हुआ है। हमें संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए शासन स्तर पर हमें दिखाने की आवश्यकता है कि हमारे समाज में भी बहुतायत की जनसंख्या में युवा उच्च शिक्षा के बाद भी हमें उन पदों पर क्यों आसीन नहीं किया जाता है। 

--जिलाध्यक्ष का किया सम्मान--

समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने बैठक के दौरान उनका पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सुरेश चौहान को सर्वसम्मति से बोरदेही ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, वहीं सचिव के पद पर नारायण बचले,  घोड़ाडोंगरी ब्लॉक सतीश बामने को ब्लॉक के कार्यवाहक पद पर नियुक्त किया है। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को सामाजिक लोगों ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। 

बैठक में जिला अध्यक्ष लखन लाल नागले, जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले, ब्लॉक अध्यक्ष घाट पिपरिया हरेंद्र उपराले, सारणी कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश बामने सहित समिति के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन बोरदेही ब्लॉक के सचिव नारायण बचले एवं आभार समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चौहान ने व्यक्त किया। 

--बैठक में यह रहे मौजूद--

मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोदकर, जिला कोषाध्यक्ष लखनलाल नागले, ब्लॉक बोरदेही सचिव नारायण बचले, अशोक मगरदे, मनोज पंडोले, पंकज पंडोले, अमृतलाल पंडोले, राजकुमार पंडोले, राजू मगरदे, अशोक बड़ौदा, शिवदास पंडोले, हरिराम मगरदे, सुरेश पंडोले, ब्लॉक अध्यक्ष घाट पिपरिया हरेंद्र उपराले, जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले, अशोक बड़ौदा, सारणी ताराबाई मगरदे, बेला बाई रामकली, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक  कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश बामने, उर्मिला चौहान, रामकली चौहान, बबली बचले, इंदिरा नागले, काजल चौहान सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।.

Post a Comment

0 Comments